बुलंदशहर, अप्रैल 12 -- क्षेत्र के नंगला आलमपुर रोड़ पर चौहान बस्ती के पास स्थित नगर पंचायत के डंपिंग ग्राउंड में लगे कूड़ा के ढेर से प्लास्टिक और अन्य कबाड़ा उठा रहे युवक की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। जिससे कूड़े के ढेर में आग लग गई। नगर पंचायत ने पानी के टैंकर से बमुश्किल आग पर काबू पाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से असम निवासी अब्दुल गनी अपने साथियों सहित गुलावठी में रहकर परिवार के जीवन यापन के लिए जगह जगह से कूड़ा इकट्ठा करने का काम करता है। शनिवार को अपने साले इब्राहिम के साथ नगर पंचायत के डंपिंग ग्राउंड से कूड़े के ढेर से प्लास्टिक व पॉलीथिन एकत्रित कर रहा था। डंपिंग ग्राउंड के ऊपर से 33 हजार की हाइटेंशन लाइन गुजर रही है। ढेर की ऊंचाई अधिक होने के कारण लाइन की चपेट में आकर झुलस गया। ढेर के नीचे खड़े इब्राहिम ...