गाज़ियाबाद, अप्रैल 20 -- ट्रांस हिंडन। विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट चार स्थित डंपिंग ग्राउंड की सफाई कर रविवार को यहां पौधे लगाए गए। सक्षम भूमि संस्था ने इस जगह को सघन वन में बदलने के उद्देश्य से यहां काम कर कर रही है। रविवार को यहां कई प्रकार के फूल व फलदार पौधे लगाए गए हैं। साइट चार में करीब एक हजार वर्गमीटर जमीन पर लंबे समय से कूड़ा पड़ा था। संस्था ने नगर निगम से बात कर यहां सघन वन विकसित करने का काम शुरू किया था। करीब पांच टन कूड़ा व मलबा यहां से हटाकर खुदाई करते हुए मिट्टी की सफाई की। संस्थान के संस्थापक मोहित रेलान ने बताया कि रविवार को विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में पौधे लगाए गए हैं। पर्यावरणविद् श्वेता कंचन ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में जीएल बजाज इंस्टीट्यूट, जाकिर हुसैन कॉलेज के छात्र भी शाम...