हापुड़, नवम्बर 26 -- नगर पालिका के अंतर्गत नेशनल हाईवे किनारे डंपिंग ग्राउंड पर कुछ दिन पहले गंदगी के ढेर लगे हुए थे। जिससे आने जाने वाले लोगों को भारी समस्या हो रही थी। इस समस्या को 18 नवंबर को हिंदुस्तान समाचार पत्र में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद नगर पालिका हरकत में आ गई और मौके पर सफाई कर्मियों को भेजकर सफाई व्यवस्थआ दुरुस्त कराई है। नगर पालिका क्षेत्र के 25 वार्डों का कूड़ा करकट पालिका के डंपिंग ग्राउंड में डाला जाता है। बता दें कि उक्त स्थान पर बेतरतीब ढंग से कूड़े के ढेर और हाईवे किनारे गंदगी फैली हुई थी। जिससे आसपास के लोगों समेत राहगीरों को आने जाने में परेशानी हो रही थी। वहीं, आग लगाने पर बदबू अधिक फैल रही थी। ग्रामीणों की इस समस्या को हिंदुस्तान समाचार पत्र में खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था, जिस पर नगर पाल...