बुलंदशहर, अक्टूबर 27 -- नगर के बुगरासी रोड स्थित नगर पालिका के डंपिंग ग्राउंड में पिछले दो दिनों से सुलग रही आग ने आसपास के निवासियों को परेशानी में डाल दिया। कूड़े के ढेर से उठ रहे जहरीले धुएं और दुर्गंध ने पूरे इलाके का माहौल दूषित कर दिया है। सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन और सिरदर्द जैसी समस्याओं से परेशान लोगों ने रविवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्राउंड के पास रहने वाले लोगों ने नगर पालिका की कूड़ा ले जाने वाली गाड़ियों को डंपिंग ग्राउंड के बाहर रोक दिया और पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि बार-बार शिकायत के बावजूद पालिका प्रशासन इस गंभीर समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। स्थानीय निवासी धीरज त्यागी ने बताया कि दो दिनों से डंपिंग ग्राउंड में लगातार जल रहे कूड़े से निकलने वाला जहरीला ...