महाराजगंज, जुलाई 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। शिकारपुर में देर रात एक शख्स द्वारा नगर पालिका के डंपिंग ग्राउंड का बदबूदार कचरा अपने निजी प्लाट में गिरवाने के बाद विरोध शुरू हो गया। नारायणी नहर के देवरिया शाखा की दाईं पटरी पर स्थित भिस्वा चौराहे के समीप देर रात कचरा गिराए जाने के बाद बदबू फैलने लगा। इसके बाद आसपास के दुकानदारों ने विरोध शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही शिकारपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। कचरा गिराने से ट्रालियों को रोककर वापस कर दिया। स्थानीय दुकानदार सोनू मोदनवाल ने बताया कि यह कचरा महराजगंज नगरपालिका के अधिकृत डंपिंग ग्राउंड का था। इसे रात के अंधेरे में यहां गिरवाया जा रहा था। कचरे से निकलने वाली बदबू असहनीय है और बरसात में संक्रमण फैलने का खतरा है। दुकानदारों का आरोप है कि इसमें जिम्मेदारों की मिलीभगत है। शिकारपुर चौक...