नोएडा, मार्च 6 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। सेक्टर-32 स्थित डंपिंग ग्राउंड में आग की घटना को लेकर दो हफ्ते पहले ही प्राधिकरण अधिकारियों को आगाह किया गया था। इसके बावजूद घटना हुई और हजारों लोग प्रभावित हुए। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने गुरुवार को भी इस बाबत प्राधिकरण को नोटिस जारी किया। पिछले महीने 14 फरवरी को डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में वायु प्रदूषण नियंत्रण को लेकर बैठक हुई थी, जिसमें प्राधिकरण और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी भी शामिल हुए थे। इस दौरान ही प्राधिकरण अधिकारियों को डंपिंग ग्राउंड में आग की घटना न होने के लिए आगाह किया गया था। साथ ही, आग से निपटने के सभी इंतजाम करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद डंपिंग ग्राउंड में बुधवार को आग लग गई। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी उत्सव शर्मा ने बताया कि प्राधिकरण...