रायबरेली, अगस्त 3 -- अमावां,संवाददाता। लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर शहर के रतापुर चौराहे के पास रविवार की सुबह करीब पांच बजे सड़क के किनारे खड़े डंपर से तेज रफ्तार रोडवेज बस भिड़ गई। इससे बस चालक स्टेयरिंग में फंस गया और हादसे में बस में सवार छह यात्री जख्मी हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद स्टेयरिंग में फंसे चालक को बाहर निकालकर सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने जांच के बाद चालक को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल यात्रियों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। बीते शनिवार की रात प्रयागराज की डिपो की बस सवारियां लेकर लखनऊ की ओर जा रही थी। इसी बीच रविवार की सुबह करीब पांच बजे शहर के मिल एरिया थाना क्षेत्र के रतापुर चौराहे के पास हाईवे पर सुबह करीब पांच बजे सड़क के किनारे खड़े डंपर से तेज रफ्तार बस भिड़ गई। इससे रोडवेज बस चालक स्टे...