मुरादाबाद, जून 15 -- सिविल लाइंस थानाक्षेत्र के अगवानपुर में शनिवार रात रिंग रोड के डंपरों से तेल चोरी करके भाग रहे दो लोगों को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने कार और 60 लीटर तेल बरामद किया है जबकि तेल बेचने वाले दोनों डंपर चालक फरार है। कांठ रोड स्थित भटावली में रिंग रोड के निर्माण का कार्य चल रहा है। इस मार्ग को बनाने में कस्बा अगवानपुर के जंगलों से डंपरों द्वारा मिट्टी उठाई जा रहीं है। रविवार की रात दो चालकों की सांठगांठ से रामगंगा नदी पर के गांव इस्लामनगर दो लोगों ने डंपरों का तेल चोरी कर लिया। इसके बाद एक केन में तेल भर लिया और कार से ले जाने लगे। रात एक बजे गश्त कर रहीं पुलिस की जीप देखकर चोर घबरा गए, इसके बाद चोरों ने कार जंगल में दौड़ा दी लेकिन रास्ता आगे बंद होने की वजह से चोर फिर से कार वापस लौटा लाए। पुलिस कर्मियों को उनकी गतिविधि...