गंगापार, सितम्बर 3 -- यमुनापार क्षेत्र में करछना-जारी मार्ग पर मंगलवार की रात लगभग आठ बजे घटवा गांव में पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़े डंपर में तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंची करछना थाने की पुलिस ने दोनों घायल को सीएचसी भेजा। हालत गंभीर देख एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरे का इलाज किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, कौंधियारा के तेंदुई गांव निवासी 40 संजय दूबे अपने साथी 45 वर्षीय रामबाबू केसरवानी उर्फ बड़के निवासी एकौनी चौराहा के साथ बाइक से मंगलवार की रात घर लौट रहा था। रास्ते में घटवा गांव के समीप सड़क किनारे खड़े डंपर में पीछे तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों युवक लहूलुहान हो...