मुरादाबाद, फरवरी 24 -- करनपुर रतुपुरा मार्ग पर गांव रानी नागल के निकट तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दंपति को रौंद दिया। इस हादसे में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर के काशीपुर क्षेत्र के गांव बांसखेड़ा कला निवासी मोहम्मद आसिफ 52 पुत्र मो. शाहिद अपनी पत्नी रुखसाना 48 वर्ष को बाइक से ठाकुरद्वारा होकर करनपुर से गठिया की दवा दिलाकर लौट रहा था। बाइक कोतवाली क्षेत्र के गांव रानी नागल में त्रिवेणी शुगर मिल के निकट पहुंची तो तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दंपति को रौंद दिया। इस हादसे में दंपति गंभीर रूप से घायल हो गया। पति की काशीपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि पत्नी की हालत बिगड़ने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। आसिफ के पुत्र शहजाद, शादाब, सरफराज और तीन बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल...