कौशाम्बी, दिसम्बर 24 -- कसेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। एयरपोर्ट थाने के बेगमपुर गांव स्थित एक ईंट भट्ठा पर मंगलवार रात मिट्टी डंपिंग के दौरान हुए हादसे में चौकीदार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद डंपर चालक वाहन लेकर फरार हो गया। जानकारी मिलने के बाद परिजन रोते बिलखते बदहवास हालत में घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। कादिलपुर गांव निवासी रवींद्र दिवाकर उर्फ पंडित (50) पुत्र हुबलाल बेगमपुर गांव स्थित एक ईंट भट्ठा पर चौकीदारी करते थे। परिजनों के अनुसार मंगलवार रात भट्ठा परिसर के बाहर खेतों से जेसीबी द्वारा मिट्टी खोदकर डंपरों से भट्ठा में डंपिंग की जा रही थी। इसी दौरान बेकाबू डंपर ने चौकीदार को कुचल दिया। हादसे में उनके पैर और सिर बुरी तरह कुचल गए, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। सुब...