समस्तीपुर, नवम्बर 22 -- उजियारपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 28 पर एक डंपर से कुचलकर जख्मी हुए बाइक सवार की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। हादसा गुरुवार की देर शाम सातनपुर की बतायी जा रही है। मृतक की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के नौआचक वार्ड 4 निवासी सुरेश दास का पुत्र मोहन दास (22) के रूप में की गयी है। मिली जानकारी के अनुसार मोहन दास अपने चचेरे भाई की शादी में उजियारपुर के नाजीरपुर गांव बाइक से बारात जा रहे थे। इसी दौरान एनएच 28 अंतर्गत सातनपुर पुल के समीप एक अनियंत्रित डंपर उसे कुचलते हुए भाग निकला। इसके बाद हादसा की सूचना पर पहुंचे परिजन उसे सदर अस्पताल समस्तीपुर ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने सदर अस्पताल समस्तीपुर में हादसे की जानकारी पत्रकारों से साझा की। उधर, उजियारपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक...