कौशाम्बी, अगस्त 5 -- अजुहा कस्बा स्थित भोला चौराहा के समीप मंगलवार सुबह बेकाबू डंपर से कुचलकर साइकिल सवार छात्र की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने प्रयागराज-कानपुर नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। सेना के वाहन भी फंस गए थे। हालांकि, जवानों ने भीड़ को किनारे कराकर अपने वाहन निकाल लिए। तकरीबन दो घंटे बाद मौके पर पहुंचे एएसपी ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर यातायात बहाल कराया। सैनी थाना क्षेत्र के परसीपुर निवासी दिनेश प्रजापति कानपुर शहर में रहकर मिट्टी के बर्तन बनाने का काम करते हैं। उनका 12 वर्षीय बेटा जिगर केन स्थित धर्मा देवी इंटर कॉलेज में कक्षा सात का छात्र था। मंगलवार सुबह वह बड़ी बहन प्राची के साथ साइकिल से स्कूल जा रहा था। दोनों अलग-अलग साइकिल से थे। भोला चौराहा के समीप पीछे से आए डंपर ने साइकिल सवार जिगर को कुचल दिया। जिसस...