उन्नाव, मई 15 -- उन्नाव। पुरवा कोतवाली क्षेत्र के दही मोहनलालगंज मार्ग पर बुधवार सुबह मौरंग लदे डम्पर व मिक्सर मशीन वाहन में सीधी भिड़ंत होने पर मिक्सर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बहनोई की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एटा थाना मलावन के गठिया शीलम गांव के रहने वाले प्रदीप सिंह गंगा एक्सप्रेस वे निर्माणधीन में मिक्सर वाहन का चालक था। बुधवार सुबह मंगतखेड़ा से वाहन लेकर चमरौली प्लांट जा रहा था। जैसे ही वह दही मोहनलालगंज मार्ग पर बिछिया 11 मिल सामने पहंुचा। तभी तेज रफ्तार से आ रहे डंपर व मिक्सर मशीन वाहन में भिड़ंत हो गई। हादसे में मिक्सर वाहन क्षतिग्रस्त होने के साथ ही चालक प्रदीप सिंह केबिन में फंस गया। हादसा देखकर दूसरी मिक्सर वाहन लेकर निकल रहे मृतक प्रदीप के बहनोई रवी...