उन्नाव, जनवरी 31 -- उन्नाव। कानपुर लखनऊ एक्सप्रेस-वे निर्माण में मिट्टी आपूर्ति के नाम पर ठेकेदारों की मनमानी से किसान त्रस्त हैं। सैदपुर ग्राम पंचायत की चपरी सैदपुर में जीएस भूमि खोदकर मिट्टी उठा ले जाने की जांच पूरी हो पाती इससे पहले ही जमुक़ा में मानक से अधिक मिट्टी खोदने के बाद भी किसानों को भुगतान नहीं मिला। जिसके बाद शुक्रवार को किसानों की शिकायत पर दो डंपर व पोकलैंड पकड़ी गई है। मशीन व डंपर को पुलिस के सुपुर्द कर खनन विभाग ने सीज किया है। क्षेत्र के जमुक़ा के मजरे मिश्री खेडा निवासी कमलेश व इंद्रजीत का आरोप है कि खेत से मिट्टी खोदकर एक्सप्रेसवे निर्माण के नाम पर व्यावसायिक उपयोग में बेचा गया है। खेत को मानक से अधिक गहरा खोद कर तालाब बना दिया गया। बावजूद कोई भुगतान नहीं दिया गया। इसकी शिकायत उच्चाधिकरियों से दो दिन में कई बार करने पर श...