शहडोल, सितम्बर 18 -- मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो में जीतू पटवारी ने अपना काफिला रुकवाया और डंपर चला रहे ड्राइवर से बात कर रॉयल्टी के कागज भी चेक किए। उन्होंने मोहन सरकार पर आरोप लगाया कि प्रदेश में रेत, शराब सहित अपराध माफिया हावी हैं। सरकार उनके सुपुर्द हो चुकी है। जीतू यहीं नहीं रुके, इसके बाद वह अस्पताल पहुंचे। यहां यंहा गंदगी और मरीज को दवाई न मिलने की शिकायत पर कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री मोहन यादव से बात करेंगे। वीडियो प्रदेश के शहडोल का बताया जा रहा है। शहडोल में कांग्रेस के मध्यप्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का अलग अंदाज दिखा। पटवारी ने यहां रेत से भरे डंपरों को रोका। इसके बाद वे देवलोंद अस्पताल पहुंचे। यहां व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रदेश कांग...