कौशाम्बी, मई 18 -- सरायअकिल थाने के कुंडारी गांव निवासी रामलौटन के मुताबिक रविवार दोपहर उसका बेटा रावेंद्र कुमार साइकिल से तिल्हापुर मोड़ बाजार समान खरीदने गया था। लौटने के दौरान कोटिया गांव पीछे से आ रही डंपर उसकी साइकिल में टक्कर मार दिया। हादसे में रावेंद्र साइकिल समेत डंपर में फंस कर घिसटने लगा। इससे उसको कई जगह चोटें आई है। डंपर रुकते ही स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़ सूचना पुलिस को दी। घटना स्थल पर आई पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...