प्रयागराज, जून 10 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। नैनी में मेवालाल की बगिया चौराहे के पास मंगलवार दोपहर एक डंपर में तार फंसने से दो विद्युत पोल टूट गए और तार बीच सड़क पर टूट कर गिर गया। इससे काफी देर जाम लगा रहा। गनीमत रही हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि तार टूटने की वजह से भीषण गर्मी में पांच घंटे सैकड़ों घरों की बिजली गुल रही। जेई ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है। लेप्रोसी चौराहे की ओर से एक डंपर डाला खोलकर मीरजापुर की ओर जा रहा था। चालक की लापरवाही के चलते मेवालाल की बगिया पर सड़क के आरपार गए विद्युत तार में डाला फंस गया। जिससे विद्युत तार तेज धमाके के साथ टूट गया। वहीं दोनों ओर लगे बिजली के खंभे भी टूट गए। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। इस दौरान काफी देर तक प्रयागराज-मीरजापुर मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई। तार टूटने से ल...