बाराबंकी, नवम्बर 24 -- बाराबंकी। देवा थाना के सैयारा गांव के पास किसान पथ पर रविवार की शाम तेज रफ्तार एक डीसीएम आगे जा रहे डंपर में टकरा गई। इसमें डीसीएम चालक घायल हो गया। उसे सीएचसी देवा से जिला अस्पताल रेफर किया गया। यहां उसकी मौत हो गई। मृतक सीतापुर जिले का निवासी था। घटना से मृतक के घर में कोहराम मचा है। सीतापुर जिला के थाना खैराबाद के रफतपुर गांव निवासी अजय मिश्र (27) पुत्र संदीप मिश्र दूग्ध वाहन चलाते थे। कुछ समय पहले उनकी शादी भी हुई थी। रविवार की शाम को वह अपने वाहन को लेकर लखनऊ की ओर जा रहे थे। देवा थाना क्षेत्र में सैयारा गांव के पास किसान पथ पर इनका वाहन (डीसीएम) आगे जा रहे डंपर में तेजी से टकरा गया। जिससे इनका वाहन डीसीएम में फंस कर काफी दूर तक चला गया। कुछ दूर पर डंपर चालक ने वाहन को रोका। इस हादसे में अजय गंभीर रूप से घायल ह...