गोंडा, जुलाई 18 -- गोण्डा, संवाददाता। वाराणसी से गोण्डा आते समय अयोध्या जिले के बीकापुर थानाक्षेत्र के शेरपुर पारा के पास गुरुवार रात हाईवे किनारे खड़े मोरंग लदे डंपर में पिकअप पीछे से घुस गई। इस हादसे में कोतवाली देहात के गोडवा गांव के पूरे दयाल मजरा निवासी चाचा-भतीजे की मौत हो गई। मौत की सूचना पर गांव में मातम छाया हुआ है। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। बताया जाता है कि कोतवाली देहात क्षेत्र के गोड़वा ग्राम पंचायत के मजरा पूरे दयाल निवासी प्रमोद शुक्ल पुत्र श्रीनाथ शुक्ल (26) पिकअप चलाने का काम करते थे। वह भाड़ा लेकर दूर-दूर शहरों में जाया करते थे। गुरुवार को जब वह पिकअप से भाड़ा लेकर वाराणसी जाने लगे तो भतीजा सूरज उर्फ दीपक शुक्ल पुत्र राम नाथ (18) भी उनके साथ चला गया। वाराणसी में सामान उतारकर चाचा - भतीजा गोण्डा आ रहे थे। अयोध्या के...