कानपुर, दिसम्बर 14 -- भदरस रोड पर सड़क किनारे खड़े डंपर में तोड़-फोड़ कर चालक से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने दो युवकों सहित कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। घाटमपुर के पछुखुरा मोहल्ला निवासी अंशुल यादव ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह बीते शुक्रवार शाम भदरस मोड़ से अपने भट्ठे पर डंपर खड़ा करने जा रहा था। रास्ते में शाही दरबार दुकान के पास बाइक से आए कुछ लोगों ने रास्ता रोक लिया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर डंपर में तोड़फोड़ कर दी गई। स्थानीय लोगों के बीच-बचाव करने पर मामला शांत हुआ। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट व तोड़फोड़ के आरोप में दुर्गेश, अंशुल पुत्र रामबहादुर और अज्ञात लोगों ने खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...