प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 1 -- कुंडा, संवाददाता। गिट्टी उतारकर लालगोपालगंज की ओर जा रहे डंपर से सड़क के ऊपर से गुजरा विद्युत तार छू गया। चालक डंपर रोककर उतरने लगा लेकिन जमीन पर पैर रखते ही करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। प्रयागराज घूरपुर निवासी बीएन द्विवेदी का 41 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार द्विवेदी डंपर चालक था। वह शनिवार शाम बाघराय इलाके में निर्माणाधीन सड़क की गिट्टी लेकर गया था। रविवार सुबह गिट्टी उतारकर वह घर लौट रहा था। सुबह करीब आठ बजे जेठवारा लालगोपालगंज रोड पर हथिगवां थाना क्षेत्र के सुनियांवा गांव के सामने किनारे से गुजरा हाईटेंशन लाइन का ढीला तार डंपर की केबन से छू गया। डंपर में करंट उतरने से टायर जल गया लेकिन वह अपनी सीट पर सुरक्षित बैठा था। करंट की चपेट में आने से बचने ...