कानपुर, जनवरी 3 -- कानपुर, संवाददाता। चचेरे भाई के तेहरवीं संस्कार में शामिल होने जा रहे फैक्ट्री कर्मी की सड़क हादसे में मौत हो गई। कानपुर-सागर हाईवे पर ऑटो के बगल से गुजरे डंपर में फैक्ट्री कर्मी का कपड़ा फंस गया। जिससे वह करीब 100 मीटर से घिसटते चले गए। पुलिस ने गंभीर हालत में उन्हें हैलट अस्पताल भेजा। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घाटमपुर के भदरस निवासी 55 वर्षीय शिव दयाल उर्फ छोटे लाल कानपुर देहात के रनिया स्थित फैक्ट्री में काम करते थे। परिवार में पत्नी मनोरमा, बेटा विवेक और बेटी मान्या हैं। बड़े भाई रामदयाल ने बताया कि शनिवार को चचेरे भाई शिवनंदन का तेहरवीं संस्कार था। जिसमें शामिल होने के लिए शिवदयाल शुक्रवार शाम ऑटो से गांव आ रहे थे। रास्ते में बिधनू के हड़हा के पास ऑटो के बगल से एक डंपर निकला। जिसमें शिवदयाल का कपड़ा फंस गय...