फतेहपुर, मई 1 -- खागा। साइकिल से घर की ओर जा रहे एक किसान को विपरीत दिशा में आ रहे अनियंत्रित डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे किसान की मौके पर मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत हरदों गांव निवासी 55 वर्षीय किसान राजेन्द्र सिंह बुधवार दोपहर को साईकिल से चौराहे स्थित किराना दुकान में घर का सामान लेने आया था, वापस लौटते समय जैसे ही सीएचसी हरदों गेट के सामने पहुंचा तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने टक्कर मार दी। हादसा देख आसपास के राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई। आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल किसान को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं इस संबन्ध में कोतवाली प्रभ...