रामपुर, मई 17 -- टांडा क्षेत्र में अनियंत्रित डंपर में सड़क किनारे खड़े चार लोगों को कुचल दिया। हादसे के बाद दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक को पोस्टमार्टम के दिए जिला अस्पताल भेज दिया। जबकि दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसा थाना टांडा क्षेत्र के लालपुर टांडा रोड पर नगलिया कासमगंज के पास हुआ। टांडा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़े चार लोगों को कुचल दिया। हादसे के बाद चारों लोग ट्रक के नीचे नाले में फंस गए जबकि चालक अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया। पास खड़े ग्रामीणों ने माजरा देखा तो उनके होश उड़ गए। हादसे के बाद तमाम ग्रामीणों की भीड़ मौके की ओर भागने लगी। सूचना मिलते ही आसपास के थानों की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। करीब 1 घंटे के बाद क्रेन ...