काशीपुर, सितम्बर 17 -- बाजपुर, संवाददाता। डंपर ने शहीद ऊधमसिंह कांबोज प्रतिमा स्थल की सुरक्षा रेलिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया। मौके पर पहुंचे लोगों ने घटना को लेकर आक्रोश जताया और आरोपी पर कार्रवाई की मांग की। मंगलवार देर रात खनन से भरे डंपर ने दोराहा चौक पर लगी शहीद ऊधम सिंह कांबोज की प्रतिमा की सुरक्षा रेलिंग को तोड़ दिया। सूचना पर आसपास के लोग जमा हो गए। दोराहा पुलिस चौकी प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया। बुधवार सुबह सामाजिक कार्यकर्ता परमजीत कांबोज साथियों के साथ दोराहा पुलिस चौकी प्रभारी रमेश बेलवाल से मिले। उन्होंने प्रतिमा स्थल को क्षतिग्रस्त करने के आरोपी पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच समझौता वार्ता चल रही है। तहरीर...