काशीपुर, फरवरी 16 -- बाजपुर, संवाददाता। रामराज रोड पर डंपर ने साइकिल सवार नाबालिग को टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल के पिता ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। वार्ड तीन के मोहल्ला राम भवन निवासी धन बहादुर पुत्र कालू ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 15 फरवरी की रात करीब 10 बजे उसका 15 वर्षीय बेटा रमित साइकिल से अनाज मंडी से घर जा रहा था कि रामराज रोड पर पीछे से आ रहे एक डंपर ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी। इससे उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने बताया कि मार्ग दुर्घटना के बाद डंपर चालक डंपर को लेकर मौके से फरार हो गया। साथ ही पीड़ित ने यह भी बताया कि उसके बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। इसका काशीपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस दौ...