अलीगढ़, अक्टूबर 2 -- मडराक, संवाददाता। थाना क्षेत्र के आगरा रोड समृद्धि टाउनशिप के पास अलीगढ़ से कार्य कर सासनी जा रहे युवक की बाइक में पीछे से डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगते ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मूल रूप से विकास (22) पुत्र अशोक कुमार निवासी हरदपुर थाना सासनी जनपद हाथरस किसी कार्य से अलीगढ़ आए हुए थे। कार्य खत्म होने के बाद अपने घर जा रहे थे। जैसे ही आगरा रोड समृद्धि टाउनशिप के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे डंपर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही युवक का सिर पहिए से कुचल गया। इंस्पेक्टर अवधेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डंपर चालक की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...