कोटा, जून 29 -- राजस्थान में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। डंपर के बाइक में टक्कर मारने से एक ही परिवार को 3 लोगों की मौत हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मरने वालों में बाप, बेटी और बेटा शामिल हैं। राजस्थान के कोटा जिले में रविवार को दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा शहर के उद्योग नगर थाना इलाके में भामाशाह मंडी रोड पर हुआ। यहां पर बाइक सवार एक परिवार डंपर की चपेट में आ गया। इस हादसे में पिता और उसके दो बच्चों की मौके पर मौत हो गई। वहीं, एक महिला गंभीर घायल हो गई। उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। हादसे को सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली। साथ ही सभी शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है। हादसे के बाद मौके पर क...