रामपुर, अगस्त 25 -- सैदनगर, संवाददाता। स्वार रोड पर रविवार को बेकाबू डंपर ने बाइक सवार पिता पुत्र और भाई को रौंदा डाला। हादसे में पिता की मौत, जबकि भाई और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पिता की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। हादसा अजीमनगर थाना क्षेत्र के मुरसैना चौकी के पास का है। स्वार क्षेत्र के मिलक काजी गांव निवासी सिफते अली अपने पिता हाजी मोहम्मद हसन और चाचा ताज मोहम्मद के साथ रामपुर से वापस अपने घर आ रहे थे। स्वार रोड पर मुरसैना पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर में बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद पिता पुत्र समेत तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि मौका पाकर वाहन चालक अपना डंपर लेकर मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद मौके पर तमाम लोगों की भीड़ लग गई। चौकी इंचा...