रुद्रपुर, जून 12 -- शांतिपुरी, संवाददाता। किच्छा-हल्द्वानी मुख्य हाईवे पर गुरुवार को शांतिपुरी निवासी बाइक सवार दंपति को रेत से भरे अनियंत्रित डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल पति का किच्छा सीएचसी में उपचार चल रहा है। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद से चालक डंपर लेकर फरार हो गया। शांतिपुरी निवासी कृषि मजदूर सोमपाल की 55 वर्षीय पत्नी मोरकली का पिछले कुछ समय से बरेली से उपचार चल रहा था। गुरुवार को पति-पत्नी बाइक से दवा लेने बरेली गए थे। वापसी में दोपहर करीब तीन बजे किच्छा-हल्द्वानी मुख्य हाईवे पर शांतिपुरी वन बैरियर के समीप पीछे से रेता बजरी लेकर आ रहे एक अनियंत्रित डंपर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मोरकली की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सोमपाल घा...