संभल, नवम्बर 15 -- थाना बहजोई क्षेत्र के पंवासा आटा रोड पर शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब तेज रफ्तार और अनियंत्रित डंपर ने पीछे से बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक व युवक दोनों डंपर के पिछले बंपर में फंस गए और करीब 20 मीटर तक सड़क पर घिसटते चले गए। घटना देखकर खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों में चीख-पुकार मच गई। दौड़कर लोगों ने डंपर रुकवाया और चालक को पकड़ लिया। हादसा इतना भयावह था कि बाइक का अगला हिस्सा बुरी तरह मुरझा गया और युवक सड़क पर घिसटने से गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना हयात नगर क्षेत्र के गांव अख्तियारपुर चौबे निवासी शिव शंकर पुत्र रूप किशोर यादव (30) चंदौसी एक्सिस बैंक में कर्मचारी के रूप में तैनात है। शनिवार को अपने गांव से चंदौसी ड्यूटी करने जा रहा था, तभी संभल की ओर से मिट्टी डालकर आ रहे तेज ...