संभल, दिसम्बर 22 -- पवांसा। पंवासा-चंदौसी मार्ग पर तेज रफ्तार और ओवरलोड मिट्टी से भरे डंपर ने सोमवार को अलग-अलग जगह दो हादसों को अंजाम दिया, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बुग्गी में जुती घोड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसों के बाद चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया। थाना बहजोई क्षेत्र के पंवासा-चंदौसी रोड पर सोमवार को अनियंत्रित और तेज रफ्तार मिट्टी भरे डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। डंपर की रफ्तार काफी तेज थी और वह ओवरलोड था। घायल की पहचान थाना हयातनगर क्षेत्र के गांव धुरेटा निवासी मुजम्मिल पुत्र मुशाहिद (20) के रूप में हुई है। वह मजदूरी करने के लिए अपने गांव से सिहोरी जा रहा था। तभी चंदौसी की ओर से आ रहे मिट्टी भरे डंपर ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद आसपास क...