उरई, अप्रैल 29 -- कदौरा। हाईवे पर कान्हा गोशाला के पास सोमवार दोपहर सब्जी लेने गांव से कदौरा आ रहे दिव्यांग वृद्ध की ट्राई साईकिल में डंपर ने टक्कर मार दी और डंपर ट्राई साईकिल समेत वृद्ध दिव्यांग को फंसाकर 20 मीटर तक घसीटता ले गया, जिसमें दिव्यांग की मौत हो गई। राहगीरों ने जब डंपर के साथ दिव्यांग को घिसटता देखा तो पीछा किया, जिस पर चालक डंपर छोड़कर मौके से भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार दोपहर कदौरा थाना क्षेत्र के बरखेरा का 75 वर्षीय दिव्यांग जानकी प्रसाद ट्राई साईकिल से कदौरा सब्जी लेने जा रहा था जैसे ही वह हाईवे के पास कान्हा गोशाला के पास पंहुचा तभी पीछे से आ रहे डंपर ने उसे चपेट मे ले लिया और उसे घसीटता हुआ 20 मीटर तक ले गया। तभी राहगीरों ने डंपर के पहिए में वृद्ध दिव्यांग को ट्राई साइकिल सम...