प्रयागराज, अप्रैल 9 -- नैनी (प्रयागराज),हिटी। नैनी में लेप्रोसी चौराहे के समीप रेलवे के निर्माणाधीन पावर हाउस परिसर में मंगलवार आधी रात लगभग दो बजे बालू लदे डंपर ने एक मजदूर और उसके तीन बच्चों को कुचल दिया। मजदूर अपने तीनों बच्चों के साथ निर्माणाधीन परिसर में ही मड़ई के बाहर सो रहा था। चारों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आरोपी डंपर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रेलवे के निर्माणाधीन पावर हाउस में शंकरगढ़ के मिश्रपुर गांव का मजदूर 40 वर्षीय छोटेलाल भी काम करता था। उसकी पत्नी मायके में रहती है, इस वजह से उसके तीनों बच्चे जिनमें बेटे 14 वर्षीय सागर और 10 वर्षीय संगम तथा बेटी 13 वर्षीय शबनम भी पिता छोटेलाल के साथ निर्माणाधीन परिसर में अस्थाई मड़ई में रहते थे। छोटेलाल तीनों बच्चों के साथ मंगलवार रात मड़ई के बाहर खुले आसमान के नीचे सो...