ललितपुर, अक्टूबर 30 -- राख भरे डंपर बानपुर ललितपुर मार्ग पर काल बनकर दौड़ रहे हैं। आएदिन छोटी बड़ी दुर्घटनाएं हो रही हैं। बुधवार देर रात्रि को एक डंपर ने ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर सवार तीन किसान गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको पीआरवी कर्मियों ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर दो को झांसी रेफर किया गया। थाना बानपुर अंतर्गत ग्राम उमरी निवासी 32 वर्षीय किसान महेश यादव पुत्र जाहर बुधवार को अपने चाचा 55 वर्षीय किसान दयाराम पुत्र पन्ना व 50 वर्षीय श्रीकृष्ण पुत्र हल्के यादव के साथ सोयाबीन तथा मूंगफली की फसल बेचने ललितपुर मंडी आए थे। मंडी में अनाज बेचकर वह लोग शाम को बाजार गए। यहां उन्होंने खेती किसानी के लिए खाद, बीज आदि खरीदा और प्लास्टिक के बड़े डिब्बों में डीजल भरकर देर रात्रि अपने गांव के लिए चल दिए।...