हमीरपुर, नवम्बर 22 -- सरीला, संवाददाता। जरिया थानाक्षेत्र के चंडौत गांव में शनिवार शाम तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़े सवारियों से भरे ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सवारियां हवा में उड़कर दूर गिरी। घटना स्थल पर ही एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में सभी घायलों को एंबुलेंस में लादकर सीएचसी सरीला लाया गया, जहां से सभी को प्राथमिक उपचार के बाद उरई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। एक युवक की हालत ज्यादा नाजुक बनी हुई है। सरीला कस्बा निवासी जितेंद्र शनिवार को अपने ई-रिक्शा से सवारियां लेकर सरीला जाने को चंडौत गांव में खड़ा था। शाम करीब 4.15 बजे झबरा की ओर से आ रहे डंपर ने सामने से ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई-रिक्शा में बैठी सवारियां हवा में उछलकर दूर जा गिरी। घटन...