सीतापुर, जून 12 -- सीतापुर, संवाददाता। लहरपुर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार डंपर द्वारा ई रिक्शा को टक्कर मार दी गई। हादसे में सात साल की एक मासूम समेत 62 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। साथ ही मासूम की मां और ई रिक्शा चालक घायल हैं। घायल ई रिक्शा चालक को हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। दोनों मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस फरार डंपर चालक की तलाश कर रही है। हादसा कुलताजपुर गांव के पास हरगांव मार्ग पर हुआ, जिसमें हरगांव से आ रहे ई रिक्शा को लहरपुर की तरफ से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में सात वर्षीय बच्ची गुड़िया, गुड़िया की मां नीरू (35), कढ़ीले (62) और ई-रिक्शा चालक अयूब (38) घायल हो गए। सभी घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ...