नोएडा, नवम्बर 25 -- नोएडा प्राधिकरण से संबद्ध है डंपर, आरोपी चालक हिरासत में, एक यात्री घायल नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-49 रेड लाइट के पास सोमवार दोपहर एक डंपर ने ई-रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। महिला के पति घायल हैं। पुलिस के अनुसार डंपर नोएडा प्राधिकरण से संबद्ध है। आरोपी चालक को हिरासत में लिया गया है। एडिशनल डीसीपी नोएडा शैव्या गोयल ने बताया कि मृतकों की पहचान कुलेसरा निवासी 30 वर्षीय मोहम्मद अनीस और दिल्ली निवासी 35 वर्षीय राजेंद्रि के रूप में हुई। राजेंद्रि के पति राजू को चोटें आईं, लेकिन उनकी जान बच गई। तीनों ई-रिक्शा में बैठकर सिटी सेंटर की ओर जा रहे थे। तभी एक डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई-रिक्शा चालक अनीस और यात्री राजेंद्रि डंपर के पहियों तले आ गए और उन...