हाथरस, नवम्बर 12 -- हाथरस। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में बिना नंबर प्लेट चल रहे डंपर ट्रक की चेकिंग कर प्रभावी कार्यवाही के लिए सभी थाना प्रभारियों द्वारा विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसके तहत थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा बिना नंबर प्लेट के डंपर ट्रक को कैलोरा चौराहा के पास रोका गया। वाहन संचालक द्वारा वाहन पर नंबर प्लेट न होने एवं उचित दस्तावेज प्रस्तुत न करने के कारण वाहन को मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत जब्त कर लिया गया। एसपी ने निर्देश दिए कि बिना नंबर प्लेट, फर्जी नंबर अथवा संदिग्ध वाहनों पर कड़ी निगरानी रखें और ऐसे वाहनों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही करें। एसपी ने लोगों से कहा कि वे अपने वाहनों पर सही नंबर प्लेट लगवाएं, सभी वैध दस्तावेज जिसमें पंजीकरण प्रमाणपत्र, बीमा, फिटनेस, परमिट आदि सदैव सा...