मैनपुरी, नवम्बर 28 -- मैनपुरी। कोतवाली क्षेत्र के करहल चौराहे पर डंपर की टक्कर से बच्ची की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतक बच्ची के मामा की तहरीर पर पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शहर की मोहल्ला शृंगार नगर निवासी नितिन पांडे ने तहरीर देकर बताया कि 26 नवंबर को सुबह 8:30 बजे उसकी 7 वर्षीय भांजी गौरांशी मिश्रा पुत्री प्रवीन मिश्रा अपनी बड़ी बहन सोनाक्षी मिश्रा के साथ पढ़ने स्कूटी से जा रही थी। तभी करहल चौराहे के निकट डंपर संख्या (एचआर 58ई 5436) के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे भांजी गौरांशी मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बड़ा भाई मकान खाली करने का बना रहा दबाव, की मारपीट, मुकदमा दर्ज मैनपुरी। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चर्च कंपाउंड छोटा क्रिश्चियन मैदान नि...