रुद्रपुर, मई 18 -- खटीमा। डंपर चालक पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता ने पुलिस को तहरीर सौंपी। भाजपा जिलामंत्री भुवन जोशी ने पुलिस को बताया कि वह घर से कार से निकल रहे थे। पीलीभीत रोड पर एक डंपर चालक ने उनके वाहन के आगे डंपर लगा दिया। उन्होंने इसका विरोध किया तो उस समय तो डंपर चालक वहां से चला गया, लेकिन कुछ देर बाद चालक उनकी कार के पास आया और कार को रोकर उनके साथ गाली गलौज करने लगा और जान से मारने की धमकी दी। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने कहा कि जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...