सहारनपुर, सितम्बर 2 -- करनाल हाईवे पर गांव गांधीनगर निवासी बाइक सवार बिट्टू सैनी की सड़क हादसे में मौत के बाद डंपर चालक की गिरफ्तारी और रेत खनन बंद होने के बावजूद दिनरात दौड़ते डंपरों पर रोक लगाने की मांग को लेकर सैकड़ों लोगों ने कोतवाली पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी बिट्टू सैनी के फुल चुगने के बाद सीधे कोतवाली पहुंच गये और डंपर चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। जिस पर कोतवाली प्रभारी पीयूष दीक्षित ने गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। अवैध रेत खनन व डंपरों पर भी प्रतिबन्ध लगाने का भरोसा दिलाया। प्रर्दशनकारियों ने दो दिन तक गिरफ्तारी न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। भाजपा नेता राकेश आर्य सैनी, जिपंस रामदास सैनी, डॉ. सुभाष सैनी, मांगेराम सैनी, दीपक सैनी, कलीराम, प्रदीप सैनी सहित सैकडों लोग शामिल रहें। गंगोह में नहीं थम रहा खनन से भरे ...