हल्द्वानी, जून 26 -- भीमताल। पाण्डेय गांव के पास गुरुवार को एक डंपर अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में जा गिरा। थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया जंगलिया गांव से एक डंपर भीमताल की तरफ आ रहा था। पांडेय गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे वाहन को साइड देते समय चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठे। जिस पर डंपर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक 33 वर्षीय योगेश बृजवासी निवासी गाजा वसूली अमृतपुर भीमताल को रेस्क्यू कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहीं सांस लेने में तकलीफ होने के चलते डॉक्टरों ने उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...