हमीरपुर, नवम्बर 12 -- भरुआ सुमेरपुर। हाईवे पर पशु बाजार के निकट डंपर के कमानी टूट जाने से दिनभर जाम का झाम बना रहा। जिससे दिनभर वाहन रेंगते नजर आए। पांच घंटे बाद डंपर को ठीक कराने के बाद चालक ले गया।तब लोगों ने राहत की सांस ली। कस्बे के पशु बाजार के निकट हाईवेपर पर कबरई की तरफ से आ रहा ओवर लोड डंपर की कामनी टूट गई।जिससे वह बीच सड़क में ही खड़ा हो गया। इससे दिनभर आवागमन बाधित रहा।कस्बे के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई और वाहन रेंगते नजर आए। शाम करीब 3:00 बजे डंपर की मरम्मत होने के बाद चालक उसे लेकर चला गया। तब कहीं जाकर आवागमन बहाल हो सका और लोगों ने राहत की सांस ली। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि वाहन के खराब होने से समस्या हुई थी।लेकिन वाहन ठीक होने के बाद चला गया। अब आवागमन सामान्य चल रहा है। अवैध मौरंग ले जाते तहसीलदार ने पकड़ा ट्र...