उन्नाव, मई 16 -- सोनिक। दही थाना क्षेत्र के सोनिक मोड़ के पास डायवर्जन प्वाइंट पर गुरुवार सुबह 11 बजे कानपुर से लखनऊ की ओर मौरंग लेकर जा डंपर खराब हुआ तो तीन घन्टे जाम जैसी स्थित बनी। मौके पर पहुंची दही पुलिस व यातायात ने क्रेन की मदद से खराब डंपर को हाईवे के किनारे कराया। इधर, जाम के दौरान कई वाहन सवार कार्यदाई संस्था की लापरवाही का शिकार होते बचे। हुए यह कि रास्ते में पड़ी टीन की चद्दर को हटाने के बजाए जिम्मेदारों ने मनमानी कर जस का तस छोड़ दिया। गौर करे कि मेरठ से प्रयागराज तक बन रहे गंगा एक्सप्रेसवे के अंडरपास का काम सोनिक मोड़ से बसीरतगंज के बीच चल रहा है। इसके लिए कार्यदाई संस्था ने 200 मीटर में रूट डायवर्जन किया है। दोनों तरफ के वाहन एक ही लेन से गुजार रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...