उन्नाव, नवम्बर 25 -- नवाबगंज। अजगैन थाना क्षेत्र के लखनऊ कानपुर हाईवे स्थिति अजगैन बाजार मोड़ के पास मंगलवार दोपहर डंपर के ब्रेक लगाने से स्कूटी पीछे से भिड़ गई। हादसे में स्कूटी सवार महिला व युवक जख्मी हो गए। राहगीरों ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सदर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी निवासी युवराज (18) पुत्र अनिल कुमार और कल्याणी मोहल्ला निवासी रागिनी अवस्थी (30) पत्नी ओमकार कस्बा स्थित एक एकेडमी से खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं। मंगलवार दोपहर वह दोनों एक स्कूटी से वापस जा रहे थे। लखनऊ कानपुर राजमार्ग स्थिति अजगैन बाजार मोड़ के पास ओवरटेक करने के दौरान डंपर के अचानक ब्रेक लगाने से स्कूटी पीछे से भिड़ गई। हादसे में स्कूटी सवार महिला और युवक घायल हो गए। राहगीरों ...