अमरोहा, जनवरी 5 -- नौगावां सादात, संवाददाता। अवैध खनन की शिकायत के बाद मौके पर जांच को जाते समय चकरोड पर एसडीएम की गाड़ी अनियंत्रित होकर खंदक में तिरछी होने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। डंपर के कट मारने से नहीं बल्कि अवैध खनन के चलते चकरोड कटी होने के कारण ये हादसा हुआ था। मामले में हल्का लेखपाल की तहरीर पर खेत स्वामी के अलावा अवैध खनन कराने वाले दो लोगों को आरोपी बनाया गया है। कार्रवाई के बाद पुलिस ने मामले में गहनता से जांच शुरू कर दी है। मामला क्षेत्र के ही गांव पीलाकुंड से जुड़ा है। गांव से सटे मखदूमपुर के जंगल में कई दिन से अवैध खनन किया जा रहा था। स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत प्रशासनिक अफसरों से की गई थी। जांच के लिए बुधवार अपराह्न लगभग 11 बजे एसडीएम सुनीता सिंह मौके पर जा रही थीं। बताया जा रहा है कि अवैध खनन के चलते च...