हरदोई, नवम्बर 26 -- मल्लावां। मल्लावां के छोटे चौराहे पर सोमवार रात डंपर के आगे कूदी युवती की लखनऊ में इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई। उन्नाव के थाना बांगरमऊ के गांव जगतपुर लोहाना निवासी शिवानी अपने बहनोई दिनेश, उनकी पत्नी सीमा निवासी शाहपुर वासुदेव थाना माधौगंज जनपद हरदोई के साथ घर लौट रही थी। रास्ते में वे मल्लावां के छोटे चौराहे पर एक समोसे की दुकान पर सभी रुके। इसी दौरान युवती अचानक भागती हुई डंपर के नीचे कूद गई और बुरी तरह घायल हो गई। उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख जिला अस्पताल और फिर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। ट्रामा सेंटर पहुंचते ही शिवानी ने दम तोड़ दिया। मंगलवार को युवती का अंतिम संस्कार मेंहदीघाट में कर दिया गया। मृतका दो बहनों में तीसरे नंबर की थी। पिता का ...