मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 24 -- साहेबगंज। सोमगढ़ चौक के समीप मंगलवार की देर रात डंपर की ठोकर से कार असंतुलित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गई। हादसे में कार चालक मधुबनी निवासी रमेश भगत का पुत्र श्याम कुमार (26) जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंचे दारोगा रॉकी कुमार और एएसआई महेंद्र प्रसाद मंडल ने चालक को सीएचसी में भर्ती कराया। ठोकर मारकर भाग रहे डंपर और चालक को ग्रामीणों ने बाइक से पीछा कर नवलपुर पंप के समीप पकड़ लिया। पुलिस ने चालक और डंपर को जब्त कर लिया। डंपर चालक लखीसराय का बताया जा रहा है। उसके पास लाइसेंस नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...